मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

दूषित वातावरण मनुष्य की देन

 

प्राकृतिक की गोद में बसा भारत देश ,हिमालय जैसे  शिखर ,पवित्र करने वाली ,नदियों की कलरव ध्वनि ,मंत्र मुग्ध करने वाले वृक्ष जहां ऋषि-मुनि तपस्वी ,तपस्या करते थे | एसी देवभूमि जहां सांस लेना दूभर हो रहा है  |पूरा पारितंत्र आज प्रदूषित हो चुका है |




मानव ने अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ;दानव बनकर अंधाधुंध तरीके से वृक्षों की कटाई करके धरती को वृक्ष विहीन

 करता जा रहा हैपक्षियों की कलरव ध्वनि जो हमारे कानो व मन को  मंत्रमुग्ध  करती थी | वह गायब होने की कगार पर है ,जिससे मानव का मन अशांत होता जा रहा है




इस कारण हम कई प्रकार की बीमारियों से जकड़ीत होते जा रहे है | प्रदूषण के कारण ओजोन परत प्रभावित हो रही है

,इससे निकलने वाली किरणों से घातक व असाध्य बिमारिया लगातार बड रही है, बड़े बड़े कलकारखानो में लगी

 चिमनियो से निकलने वाले धुंवे ,मोटर ,कार ,गाडियों से  निकलने वाले धुंवे के कारण से पृथ्वी पर कार्बन डाइ

 आक्साइड की मात्रा लगातार बडती जा रही है ;एव आक्सीजन की मात्रा में कमी आती जा रही है | 



बड़े बड़े शहरों में सांस लेना दूभर हो रहा है |विधालय में अध्यन करने वाले विधार्थी आक्सीजन की किट लगा रहे है

| यदि लगातार ऐसा ही होता रहा तो पृथ्वी पर रहना कठिन हो जावेगा |अतः हमें वातावरण को प्रदूषित होने से

 बचाने के लिए प्रकृति की अमूल्य धरोहर वृक्ष को लगाकर रोक सकते है | यदि  प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष एक वृक्ष लगाकर

 इस बंजर भूमि को हरी भरी कर के  इस धरा को हरियाली की चादर ओडाकर  प्रदूषण मुक्त कर सकते है


                                               contaminated environment man

The country of India, settled in the lap of nature, peaks like the Himalayas, sanctifying, chirping sound of rivers, enchanting trees, where sages and sages used to do penance. AC Devbhoomi where breathing is becoming difficult. The whole ecosystem has become polluted today.

Man has made the earth treeless by cutting trees indiscriminately by becoming a demon to prove his selfishness.



  is doing The chirping sound of birds that enchanted our ears and mind. It is on the verge of disappearing, due to which the human mind is becoming disturbed.

Because of this, we are becoming affected by many types of diseases. Ozone layer is getting affected due to pollution


Deadly and incurable diseases are increasing continuously due to the rays emanating from it, are engaged in big factories.


  Carbon dioxide on the earth due to smoke coming out of chimneys, smoke from motors, cars, vehicles.


  The amount of oxide is increasing continuously; and the amount of oxygen is decreasing.

It is getting difficult to breathe in big cities. Students studying in the school are installing oxygen kits.


, If this continues like this, it will become difficult to live on the earth.


 To save, the priceless heritage of nature can be stopped by planting trees. If every person plants a tree every year


 By filling this barren land green, we can make this earth pollution free by covering it with green cover.






मैने जिंदगी को देखा

मैने जिंदगी को देख     कविता दिसंबर की कड़कती ठंड में  दिल्ली के फुटपाथों पर,   मैंने  ठिठुरती जिंदगी को देखा|  भूख से बेज़ार, अपंगों को अपनी...