रविवार, 16 अक्टूबर 2022

क्या लिखूं ? what should i write

                                            मेरा परिचय   my introduction

हिंदी साहित्य का इतिहास बहुत बड़ा है  | समुद्र की तरह अथाह गहरा है, इसमें गोते लगाकर थाह पाना सूर्य को दीपक

 दिखाने जैसा होगा।  हर रोज हर समय आप हम अखबारों न्यूज़ चैनल,  सोशल मीडिया एवं  ब्लागों  पर कई

 महानुभावों के विचार पड़ते हैं और सुनते हैं  |विश्व में गठित होने वाली व  हो रही घटनाओं पर विचार करते हैं , कई

 लेखकों व्यंग कारों कवियों ,साहित्यकारों द्वारा प्रेषित रचना  लेख  कहानियां आप पढ़ते व सुनते हैं।

,



पुराने समय में भी लिखा जाता था, सिर्फ अंतर इतना था पहले भोजपत्रों पर लिखा जाता था , फिर कपड़ों पर लिखा

 जाता रहा | समय के साथ परिवर्तन हुवा | क्योंकि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है  |  आज के समय में कागज पर

 लिखा जा रहा है  | कई अखबार निकल रहे हैं ,लेकिन हर व्यक्ति के पास अखबार नहीं पहुंच पाता इसी परिवर्तन के

 साथ आज हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है  | सोशल मीडिया पर अनगिनत खबरें, मनोरंजन, खेल ,  मौसम

 की जानकारी  लोगों को प्राप्त हो रही है | इससे फर्क नहीं पड़ता सभी लिख रहे हैं | लिख देना महत्वपूर्ण नहीं है, क्या

 लिखा गया वह मायने रखता है , अच्छे विचार का महत्व है  |

,



मैं भी अपने ब्लॉग  ( क्या लिखूं ) पर आपके समक्ष ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक कहानियां ,लेख, व्यंग कविताएं

 महापुरुषों के विचार आर्टिकल लिखने का प्रयास कर रहा हूं  मैं आशा करता हूं। आपको पसंद आएंगे। |

  अभी तक मेरी 20 कहानियां ,  18 कविताएं, 50 लेख 15 संस्मरण, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

 हो चुके हैं। जिसे पढ़कर पाठकों ने मेरा हौसला बढ़ाया है। आगे भी आपका प्यार इसी तरह मिलता रहे। |

  इतिहास से हमने बहुत कुछ सीखा है, जैसे -जैसे युग परिवर्तन हुआ उसी तरह लोगों की सोच , रहन -

 सहन वेशभूषा, आचार विचार भी बदलें | आज मैं जिंदगी के ऐसे ही पहलुओं को आपके सम्मुख रखना

 चाहूंगा | 

,


 वैसे तो आज संसार ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जिनके पास आलीशान बंगले गाड़ी धन दौलत है

 लेकिन शांति सुकून नहीं है। जिंदगी के हसीन पल मुझे इस परिवर्तित समय में नया लिखने के लिए प्रेरित

 करते हैं  ,  मेरे द्वारा लिखे गए लेखों से लोग लाभान्वित होते हैं तो मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा

 |  (क्या लिखूं ) ब्लॉग पर व्यंग , कहानियां ,कविता ,तीज , त्यौहार, महापुरुषों की जीवनियाँ , लेख के

 बारे में आपको जानकारियां मिलती रहेगी| |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

The history of Hindi literature is huge. It is as deep as the ocean, to fathom by diving in it would be like showing a lamp to the sun. Every day, every time, we read and hear the views of many great personalities on newspapers, news channels, social media and blogs. We consider the events being formed and happening in the world, many writers, satires, poets, writers, writing articles, stories. You read and listen.
It was written even in old times, the only difference was that first it was written on Bhojpatras, then it was written on clothes. Changed over time Because change is the law of nature? In today's time it is being written on paper. Many newspapers are coming out, but every person does not have access to the newspaper, with this change today every person is connected to social media. People are getting countless news, entertainment, sports, weather information on social media. It doesn't matter that everyone is writing. It is not important to write, what is written matters, what matters is a good idea.
I am also trying to write informative, inspirational stories, articles, satire poems, thoughts of great men, articles in front of you on my blog (what to write), I hope. You will like , Till now my 20 stories, 18 poems, 50 articles, 15 memoirs, have been published in various magazines. Reading which the readers encouraged me. May your love continue like this in future also. , We have learned a lot from history, as the era changed, in the same way people's thinking, living habits, clothes, ethics also changed. Today I would like to keep such aspects of life in front of you. Although today the world is full of people who have luxurious bungalows, car, wealth, but there is no peace. The beautiful moments of life inspire me to write new in this changed time, if people get benefited from the articles written by me, then I will consider myself lucky. (What to write) You will continue to get information about satire, stories, poetry, Teej festival, biographies of great men, articles on the blog.

कोई टिप्पणी नहीं:

मैने जिंदगी को देखा

मैने जिंदगी को देख     कविता दिसंबर की कड़कती ठंड में  दिल्ली के फुटपाथों पर,   मैंने  ठिठुरती जिंदगी को देखा|  भूख से बेज़ार, अपंगों को अपनी...